किशनगंज : गोढ़िया हाट स्थित आरसीसी पुल 10 वर्षों से ध्वस्त,आवागमन में परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत अंतर्गत गोढ़िया हाट स्थित ध्वस्त आरसीसी पुल से लोगों को आवाजाही से आवाम को परेशानी हो रही है ज्ञात हो कि 10 वर्षों से यह पुल ध्वस्त है। आसपास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10 वर्षों से यह पुल ऐसी स्थिति में है जबकि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को कई बार ध्वस्त पुल होने से हो रही परेशानी से अवगत कराया गया।






लेकिन किसी ने अब तक सुधि नहीं ली जबकि निकट में ही मध्य विद्यालय बोगलाहागी है। जहां दोनों तरफ से स्कूली छात्र-छात्राएं का भी आगमन हुआ करता है। फिर भी ना तो प्रशासन का ध्यान इस ओर है ना ही जनप्रतिनिधि का समस्या जस की तस बनी हुई है। ज्ञात हो कि गोढ़िया हाट एवं पंचायत भवन होने के कारण आसपास के दर्जनों गांव से लोगों का आना जाना भी है। जबकि हवाकोल एवं झाला धवेली, चिल्हनियाँ, मटियारी पंचायतों के लगभग 10,000 लोगों की आबादी ध्वस्त पुल से प्रभावित है। जानकारी के अनुसार दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से हुआ करता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द इस समस्या का निदान किया जाए।









किशनगंज : गोढ़िया हाट स्थित आरसीसी पुल 10 वर्षों से ध्वस्त,आवागमन में परेशानी

error: Content is protected !!