बेटियों को समान अधिकार देने के साथ हीं उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित करना जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा : एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु
किशनगंज /विजय कुमार साह
समाज में व्याप्त कुप्रथा और अधिकारों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा अभियान प्रयास के तहत रविवार को टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से बेरोजगारी, बाल अपराध पर रोक, पुलिस सेवा से जुड़कर समाज सेवा का प्रयास ,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, बाल विवाह, दहेज प्रथा ,जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध समाज में, धोखा धड़ी,जागरूकता अभियान चलाने पर एसपी ईमानुल हक मैगनू ने विशेष बल दिया।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाने और शिक्षा का प्रथम अधिकार मानकर बिना भेदभाव के बेटियों को समान अधिकार देने के साथ हीं उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित करना जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. और इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देना आवश्यक है .इसके साथ हीं सभी को पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है।
साथ हीं साथ अपराध नियंत्रण के साथ लोगों को समाज के प्रति सदैव जागरूक होने की बात कही । इस अवसर पर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला फतेहपुर थाना अध्यक्ष दया कांत पासवान बीबीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार जिला परिषद सदस्य अकमल शमशी मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, सफदर अंसारी आदि लोगों लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। और सभी लोगों ने समाज से कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।