प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
किशनगंज / संवादाता
रविवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर एडीएम ब्रजेश कुमार ने रेडक्रॉस के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया विश्व रेडक्रॉस दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में एडीएम ब्रजेश कुमार बीएसएफ कमांडेंट राघवेन्द्र कुमार एवं सहायक कॉमंडेन्ट राजदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनैंट जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । रेडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इस संगठन का उद्देश्य है मानव जाति की रक्षा करना रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विपदा, आपदा या युद्ध के दौरान लोगों की सहायता करता है । कोरोना काल वैश्विक महामारी के दौरान समाज मे रेडक्रॉस की अहम भूमिका रही है । आज भी यह संस्था राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा करने के लिये हमेशा तटपर रहती है । जिले में रेडक्रोस लगातार अच्छा कार्य कर रही है । रक्तदान के लिये लोगो को प्रेरित ओर जागरूकता अभियान चलाया जाता है । मैं भी रक्तदान शिविर में रक्तदान कर चुका हूँ ।

खगड़ा स्थित 94 सेक्टर बीएसएफ मुख्यालय कमांडेंट राघवेन्द्र कुमार उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस एक संस्था है। जो घायल लोगों, आकस्मिक दुर्घटनाओं और आपातकाल में पीड़ितों की सहायता करती है। इसका मुख्य कार्य मानवीय सेवा करना है। जिले में रेडक्रॉस द्वारा लगातार रक्तदान शिविर के साथ लोगो को जागरूक किया जा रहा है । इस निमित खगड़ा बीएसएफ कैम्प में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन होता आ रहा है जिसमें बीएसएफ के जवान रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लेते है ।

बहुत अच्छा लगता है जब देश की सुरक्षा के साथ हम समाज में जरूरतमन्दों की सेवा करने का अवसर मिलता है । नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन ओर रेडक्रॉस के पेट्रोन त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा लगातार समाज में अच्छा कार्य कर रही है । जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो रेडक्रोस के सदस्य सहायता के लिये दिन रात तैयार रहता है यह संस्था अपने सकारात्मक कार्यो पर लोगो के विश्वास पर खड़ा उतरा है । आपदा सम्बन्धी या लोगों को जागरूक के लिये हमेशा कई कार्यक्रम जिला अंतर्गत चलाया जाता है समय समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है जबकि सरकार से कोई वित्तिय लाभ नही मिलता है इसके बाउजूद रेडक्रोस समाज के सभी संस्थाओं से मिलकर कार्य करता है । हमें खुशी है कि रेडक्रोस जैसे संस्था जिले में कार्य कर रही है । ओर हम सब इनके सहयोगी है ।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, रक्तदान,ओर कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया । रक्तदान शिविर में सहायता के लिये विभिन्न संस्थाओं भी सम्मानित किया गया । बालाजी गायत्री परिवार वीर शिवाजी जैन युवा मंडल नेहरू युवा केन्द्र को सम्मानित किया गया
चित्रकला प्रतियोगिता में खगड़ा मध्य विधालय इंसान स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट बालिका उच्च विधालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि रेडक्रॉस के वोलियंटर्स किसी भी परिस्थिति के लिये हमेशा तैयार रहते है । समाज के सभी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिलता है । आगे भी रेडक्रोस नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगा ओर गावँ के सुदूर क्षेत्रों में रेडक्रोस कई कार्यक्रम आयोजित करेगा लोगो को आपदा सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉ0 उर्मिला युगल किशोर तोषनीवाल शंकर लाल महेश्वरी उत्तम मित्तल सैयद शफा मो0 आशिफ मो0 युसुफ़ सौरभ कुमार दशरथ शर्मा सुमित कुमार पंकज कुमार झा पंकज साहा किशोर झा रेडक्रोस के पेट्रोन एवं वोलियंटर्स मौजूद थे ।