महाराष्ट्र: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नागपुर में नए IIM परिसर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सिर्फ शैक्षणिक प्रशिक्षण मैदान न रहकर छात्रों को जीवन जीने का नया नज़रिया भी देगा। श्री कोविंद ने कहा मैं केंद्र और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को सराहा और प्रोत्साहित किया जाता है ।

शैक्षिक संस्थान केवल सीखने के स्थान नहीं हैं। श्री कोविंद ने कहा कि यह वह स्थान है जो हम में से प्रत्येक में आंतरिक और छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है ।उन्होंने कहा पाठ्यक्रम हमें अपने भीतर आत्मनिरीक्षण करने, उद्देश्य, महत्वाकांक्षा और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर देता है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत और सुभाष देसाई भी मौजूद थे।