अधिवक्ता देव ना.यादव बनरैत के निधन शोक सभा का आयोजन, 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

 वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को विधिज्ञ संघ के द्वारा अधिवक्ता देव नारायण यादव बनरेत के निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया।बता दे की  गुरुवार को ईलाज के क्रम में उनका निधन हो गया था।इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

वही संघ के सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्राथर्ना किया। 

तथा अपने को न्यायिक कार्य से अलग रख। जिससे न्यायलय में मोक्किल का कार्य प्रभावित हो गया।

अधिवक्ता देव ना.यादव बनरैत के निधन शोक सभा का आयोजन, 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!