सुपौल:खोंटाहा में अपहरण कर जान से मारने की धमकी के आवेदन पर भीमनगर ओपी पुलिस ने एक को पकड़ कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

इस संबंध में जानकारी देते हुए भीमनगर ओपी प्रभारी अमरनाथ कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बसंतपुर पंचायत के वार्ड 1 खोंटाहा निवासी रामु भिंडवार के पुत्र अखिलेश कुमार को अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर रामू भिंडवार ने भीमनगर ओपी में दिनांक 10-04-22 को कुल आठ लोगो के विरुद्ध आवेदन दिया था जिसको लेकर शुक्रवार की सुबह 9 बजे के आपसपास 8 लोगों में से भीमनगर पंचायत के वार्ड 12 यालव टोला निवासी 20 वर्षीय मिथिलेश कुमार उर्फ मिठ्ठू को वार्ड 13 मोद नारायण कॉलेज के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।


हालांकि 8 नामजद अभियुक्त में से एक 12 अपैल को 22 वर्षीय विक्रम कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया था जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था वही दूसरे अभियुक्त साहनी टोला निवासी इनदल सहनी पिता कपालेश्वर सहनी को गिरफ्तार उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। अब 8 में से तीसरा अभियुक्त
पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
बच्चे 5 लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

इस अभियान में भीम नगर ओपी के एएसआई श्यामल कांत झा दशरथ प्रसाद चौहान एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।

सुपौल:खोंटाहा में अपहरण कर जान से मारने की धमकी के आवेदन पर भीमनगर ओपी पुलिस ने एक को पकड़ कर भेजा जेल

error: Content is protected !!