किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के ललकनियां ( लालसोना )गांव के निकट स्थित बेकी नदी के मरिया धार में जमे जलकुंभी के नीचे से महिला का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। कीचड़ युक्त पानी में पड़े रहने से शव बुरी तरह से फूल गया था। नतीजतन भीड़ को शव की शिनाख्त में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेकिन शव पर लिपटे कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त ललकनियां गांव निवासी 45 वर्षीय हसीमा पति श्याम सुंदर ऋषिदेव के रूप में की गई। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले। वहीं परिजनों के द्वारा गला दबाकर और पीट पीटकर हसीमा की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




