बंगाल पुलिस के वाहन ने ऑटो में मारा टक्कर ,हर्जाना की मांग को लेकर लोगो ने वाहन को रोका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट के समीप बंगाल पुलिस के वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ऑटो सवार लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बंगाल पुलिस के वाहन को रोक लिया और हर्जाने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच गए और आपसी रजामंदी से मामले का समाधान कर दिया।






जानकारी के अनुसार अपहरण मामले की जांच कर रही करणदिघी पुलिस ने बंगाल के इस्लामपुर में छापेमारी कर नाबालिग अपहृता को बरामद करने के साथ ही मामले के आरोपी धीजल राय को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस बरामद पीड़िता और आरोपी को पुलिस वाहन से करणदिघी ले जा रही थी। इसी दौरान फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट के निकट स्थित स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रहे ऑटो ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही पुलिस वाहन ऑटो से टकरा गई।






बंगाल पुलिस के वाहन ने ऑटो में मारा टक्कर ,हर्जाना की मांग को लेकर लोगो ने वाहन को रोका