किशनगंज /सागर चन्द्रा
मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टाउन थाना पुलिस ने बंगाल से तस्करी कर लाये जा रहे तीन बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस्लामपुर चोपड़ाझार निवासी मुन्ना चौहान और विनोद चौहान सहोदर भाई बताये जाते हैं।
दोनों भाई किशनगंज फरिंगगोड़ा में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार रात किशनगंज आ रहे थे। उनकी योजना समारोह में मौज मस्ती करने की थी। लेकिन वाहन जांच कर रही पुलिस ने उन्हें शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई।





Post Views: 203