सुपौल :ललित ग्राम ओपी क्षेत्र के NH-57 डोडरा के समीप मारुति वेन और ट्रक की भीषण टक्कर में दो व्यक्ति सहित,एक मासूम बच्चे की मौत,चार घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश से शादी करने पहुंचे थे लोग

घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती

सुपौल /राजीव कुमार

ललितग्राम ओपी क्षेत्र के एन.एच 57 पर डोडरा के समीप एक वेन और ट्रक की भीषण टक्कर में दौ व्यक्ति समेत एक दौ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।वही अन्य चार लोग घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आंधी और बारिश के कारण वेन चालक ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक में टक्कर मार दिया था।वही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।बताया कि टक्कर होने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुँचा।जिसके बाद लोगो ने घटना की सूचना ललितग्राम ओपी को दिया। 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुँची ओपी पुलिस ने लोगो की मदद से घायल चारो ब्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

वही एक मृत ब्यक्ति गाड़ी में बुरी तरह फसे होने के कारण उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।उसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों को सुबह में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जानकारी अनुसार यूपी के सीतापुर जिले के बिनोद कुमार दास,राजकिशोर दास,संतोष कुमार, चंद्र किशोर कुमार शादी की बातचीत करने सुपौल जिले के जदिया निवासी भूपेंद्र मंडल के यहाँ आया हुआ था।शादी की बातचित फाइनल होने पर भूपेंद्र मंडल अपने बेटी सरस्वती देवी और नतनी रीमा कुमारी(2) एवं यूपी से आये अन्य लोगो के साथ शादी कराने के लिए जा रहा था।






इसी क्रम में डोडरा के समीप एन. एच 57 पर वेन चालक ने अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे जदिया निवासी भूपेंद्र मंडल उनकी पुत्री सरस्वती देवी व नतनी रीमा कुमारी यूपी के बिनोद कुमार दास की मौत मौके पर ही हो गई।वही वेन में सवार राजकिशोर दास,संतोष कुमार,चंद्र किशोर कुमार घायल हो गया।जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।वही सूत्रों की माने तो सरस्वती देवी की शादी पहले ही हो चुकी थी।जिससे उसे एक पुत्री रीमा कुमारी (2) थी।ललितग्राम ओपी प्रभारी किशोरी प्रासाद ने बताया कि घायल सभी ब्यक्ति को प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।वही घटना में दो ब्यक्ति व एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी जिसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया।बताया कि मामले में कारवाई की जा रही है।

सूत्रों की माने तो एक विशेष गैंग इलाके मे सक्रिय है जो दूसरे राज्य के लोगो का शादी एक मोटी रकम लेकर यहाँ के गरीब तबके के लड़की से कराया जाता है।बताया कि इस एवज में लड़की पक्ष वालो को भी मोटी रकम दी जाती है।बताया कि गरीब तबके लोग आसानी से इनके जाल में फस जाता है।











सुपौल :ललित ग्राम ओपी क्षेत्र के NH-57 डोडरा के समीप मारुति वेन और ट्रक की भीषण टक्कर में दो व्यक्ति सहित,एक मासूम बच्चे की मौत,चार घायल