दीना कैपिटल फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रूईधासा स्थित दीना कैपिटल फाइनेंस कंपनी में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गए शाखा प्रबंधक चैतन्य कुमार ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच में आरोपी की संलिप्तता उजागर होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गत गुरुवार को भी पुलिस मामले की जांच के लिए रूईधासा स्थित शाखा पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिया।






पुलिस यह पता लगा रही है कि फाइनेंस कंपनी की आड़ में अब तक कितने लोगों को ठगा गया है। किशनगंज के अलावा और कितने स्थानों पर आरोपी ने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस गोरखधंधे में और कितने लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। हालांकि मामले का मुख्य सरगना अब भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के बाद रूईधासा स्थित दीना कैपिटल फाइनेंस कंपनी में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। लेकिन जांच के दौरान दो लोगों को निर्दोष पाये जाने के बाद उन्हें बांड भराकर रिहा कर दिया गया। जबकि शाखा प्रबंधक चैतन्य को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









दीना कैपिटल फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने भेजा जेल