हिंदू भाइयों ने अलविदा जुमा पर नमाजियों के लिए वजू के पानी की व्यवस्था की ,पेश किया सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले को मोहब्बत की नगरी यूं हीं नहीं कहा जाता है। यहां प्रेम और सौहार्द से लोगों की रगों में ऐसे दौड़ता है। धर्म और जाति की बंदिशें यहां खत्म होती दिखाई देती हैं। सर्व धर्म सम्भाव के तमाम उदाहरण यहां की गली-गली में देखने को मिल जाएंगे।

रमजान के पाक महीने में आपको एक ऐसी ही मिसाल के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां गंगा जमुनी तहजीब देखा गया जहां हिंदू भाई मिलकर मुस्लिम भाइयों की नमाज के लिए व्यवस्थाएं करते हैं।






यहां नमाज से पहले वजू करने के लिए जहां हिंदू समाज द्वारा वजू का पानी की व्यवस्था की जाती है। वही प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत के फुलवरिया हाट जामा मस्जिद मे काफी संख्या में लोग अलविदा जुमा की नमाज अदा करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी फुलवरिया बाजार के निवासी पूर्व उप प्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद साह एवं उनके पुत्र द्वारा नमाजियों के लिए वजू के लिये पानी की व्यवस्था किया गया था। चारों तरफ हो रहे चर्चे

फुलबड़िया जमा मस्जिद में भारी तादाद में आते हैं मुस्लिम समाज के लोग प्रत्येक वर्ष हर रमजान के महीने में तराबी पढ़ने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भारी तादाद में आते हैं। सालों से यहां हर वर्ष रमजान में हिंदू समाज के दुकानदार खुद अपनी दुकानें बंदकर नमाज की तैयारियां करवाते हैं।

सालों से चली आ रही रस्म

सालो से यहां हिंदू भाइयों द्वारा पानी की व्यवस्था की जाती है ताकि नमाजियों को कोई परेशानी ना हो।
अलविदा जुमा नवाज की पानी व्यवस्था में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद साह ,विजय कुमार साह, विकास कुमार साह, दीपांश कुमार, विराज कुमार साह, भय कुमार ,मिथुन कुमार इत्यादि लोग व्यवस्था में लगे हुए थे।









हिंदू भाइयों ने अलविदा जुमा पर नमाजियों के लिए वजू के पानी की व्यवस्था की ,पेश किया सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल