डेस्क/न्यूज लेमनचूस
बिहार की चाय को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने के लिए शनिवार को परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।मालूम हो कि डॉ कलाम कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी में परिचर्चा का आयोजन होगा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रताप सिंह,कृषि मंत्री बिहार सरकार , एन सरवन कुमार ,सचिव कृषि विभाग,बिहार ,जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ,नंद किशोर ,डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर,बिहार सहित अन्य गण्यमान अधिकारी एवं चाय किसान मौजूद रहेंगे ।
गौरतलब हो की किशनगंज एक मात्र जिला है जहां बड़े पैमाने पर चाय की खेती होती है लेकिन अभी तक जिले की चाय को वो पहचान नहीं मिल पाई है जो की मिलना चाहिए ।जिले के चाय किसान कई समस्याओं से परेशान है ।चाय किसानों को उम्मीद है कि इस परिचर्चा के बाद जिले के चाय उत्पादक किसानों के दिन सुधरेंगे साथ ही यहां के चाय को राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकेगी।




