किशनगंज /रणविजय
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरचौंदी में ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, डेटा ऑपरेटर पर पंचायत के वार्डों में चयनित विकास कार्य योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि आवंटन में धांधली बरतने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मुखिया पंचायत सचिव डेटा ऑपरेटर की मिलीभगत से चहेते वार्ड सदस्यों व वोट बैंक वाले वार्डों में अधिक राशि का आवंटन किया गया है ।
और बाकी वार्डों की राशि आवंटन में अनदेखी कर दी गई है।इस मामले को लेकर आक्रोशित और उपेक्षित वार्ड सदस्यों का एक तबका पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज का दरवाजा खटखटाया है जहाँ कई वार्ड सदस्यों ने अब्दुल बारी के नेतृत्व में सामूहिक तौर पे हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपकर स्थलीय जाँच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी किशनगंज उप विकास आयुक्त किशनगंज सहित क्षेत्रीय विधायक व अन्य वरीय पदाधिकारियों को भेजी गई है।