मुंडेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री,पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गाय का पूर्णिमा श्रेष्ठ दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना देंगी प्रस्तुति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के पवरा पहाड़ी स्थित मां मुंडेश्वरी धाम में दो दिवसीय मां मुंडेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह प्रभारी मंत्री कैमूर रामप्रीत पासवान और पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कार्यकारी सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के अलावा सांसद छेदी पासवान, एमएलसी संतोष कुमार सिंह, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह मौजूद रहेंगे।






गौरतलब हो कि पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में भगवानपुर प्रखंड के मां मुंडेश्वरी धाम में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय मां मुंडेश्वरी महोत्सव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गई है। बता दें कि मुंडेश्वरी महोत्सव के पहले दिन बालीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ और दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।




मुंडेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री,पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गाय का पूर्णिमा श्रेष्ठ दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना देंगी प्रस्तुति