कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ शहर मे भाकपा माले नगर कमिटी के द्वारा प्रीपेड मीटर के विरोध में जिला पदाधिकारी कैमूर के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के कैमूर जिला सचिव विजय यादव के द्वारा किया गया। सबसे पहले भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में पैदल मार्च निकालकर सरकार के विरोध में नारे लगाए गए और प्रीपेड मीटर बंद करने की मांग की गई।
इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग किया गया की भभुआ नगर की बहुसंख्यक आबादी गरीब भूमिहीन परिवार से है जो प्रतिदिन मजदूरी करके जिवन यापन करती है, दूसरे तरफ कोरोना महामारी और महगाई की मार से जनता और संकट मे है ऐसे हालात मे रिचार्ज पहले कराके बिजली का उपयोग करना आम जनता के बस की बात नही है । आज एक बड़ी आबादी खाना पानी जुटाने मे परेसान है। मनमाने तरीके से प्रीपेड मीटर लगाना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है। क्योंकि बिजली के कट जाने से सिर्फ घर में ही अंधेरा नहीं छा जाता है बल्कि बच्चों की पढ़ाई पानी जैसी कई मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वैसे भी इस समय प्रचंड गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं ऐसे में बिजली नहीं रहने से गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ सकते हैं।
वही प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे विजय यादव ने कहा कि यह सरकार की गरीबों के विरुद्ध नीति है जिनके यहां काफी बिल बकाया है उनका बिजली नहीं काटी जा रही है। गरीबों के घर में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। अगर सरकार कार्रवाई करती है तो सभी के ऊपर एक समान कार्रवाई करनी चाहिए उसे पहले जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक जिला जज जैसे तमाम लोग जिनके यहां बिजली विभाग का काफी बिल बकाया है उनकी बिजली को काटना चाहिए तब उन्हें समझ में आता कि बिजली कटने से कितनी परेशानी होती है वाला नही है ।
इस प्रदर्शन में जिला कार्यालय सचिव मोरधवज सिंह, जिला कमेटी के सदस्य कामरेड दुखी राम, कामरेड लुटावन प्रसाद, राम एकबाल राम, भभुआ नगर कमिटी के सदस्य गीता देवी, मेराज आलम, छागूर राम, बसंती देवी, गोपाल प्रसाद सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।