किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा गुरुवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता को ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहने के बाद परिजन उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाने पहाड़कट्टा थाना जा पहुंचे। जहां पीड़िता की मां के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आवेदन के अनुसार पीड़िता की मां मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करती है। गत 25 अप्रैल की शाम जब वह काम कर घर वापस लौटी तो पीड़िता को गायब पाया। घटना के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकानों पर उसकी तलाश की। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। इसी दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि छत्तरगाछ निवासी मो० कलाम कुरेसी पिता दुला कुरैशी पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वहीं पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया की परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया जाऐगा।




