स्काउट एंड गाइड का दिया गया प्रशिक्षण
किशनगंज /विजय कुमार साह
बीआरसी टेढ़ागाछ में स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । टेढ़ागाछ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिला कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षक प्रदीप कुमार द्वारा प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय एवं हाईस्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, और स्काउट एंड गाइड के नियमों को बताया गया।
तत्पश्चात बीआरसी प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि बायां हाथ मिलाने के साथ स्काउट गाइड को संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। वहीं असिस्टेंट ट्रेनर प्रदीप कुमार साह की ओर से स्काउट गाइड क्या है और यह हमारे लिए क्यों जरूरी है।इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट सेवा हीं मेरा परम धर्म व कर्तव्य है। इसको लेकर स्काउट एंड गाइड के साहित्य के विभिन्न अनुभाग के बारे में जानकारी दी गई और अपने अपने विद्यालय में जाकर शिक्षकों को छात्र छात्राओं को भी इसी प्रकार प्रशिक्षित करने को कहा गया। इन क्रियाकलापों को छात्रों के बीच करने को कहा गया , जिससे छात्रों में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय सेवा की भावनाओं को जागृत किया जा सके। तथा छात्र अपने जीवन को अनुशासित होकर संवारने में अग्रसर हो सकें।




