जिला शतरंज संघ द्वारा निःशुल्क  प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

    चरम बुद्धिमत्तापूर्ण ,रोचक एवं महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय दिमागी खेल ‘शतरंज’ को जन -जन तक सहजता से पहुंचाने हेतु जिला शतरंज संघ स्थानीय इंडोर स्टेडियम डुमरिया में इस खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण विगत 6 वर्षों से प्रतिमाह एक निश्चित तिथि में सभी इच्छुक विद्यार्थियों एवं लोगों के लिए उपलब्ध करवा रहा है ताकि वे इस खेल के लाभ से आर्थिक कारण से वंचित न रह जाएं। कोरोना-काल में यह कार्यक्रम बंद रखा गया था पर अब यह खिलाड़ियों के हित में पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

      उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी। इस सूत्र में रविवार को मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संघ द्वारा प्रशिक्षण मुहैया करवाते हुए देखा गया। महासचिव श्री दत्ता ने सूचित किया कि अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक’ फिडे इंस्ट्रक्टर’ होने के बल पर संघ के वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार को ही संघ द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो इस कार्य को बहुत ही लगन एवं दक्षता के साथ पूरा करते आ रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप यहां के खिलाड़ीगण इस खेल के विभिन्न मंचों पर लगातार सफलता अर्जित करने में भी सक्षम हो रहे हैं।






      उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, किड्जी सहित विभिन्न विद्यालयों के करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें प्रमुखत: रूशील झा ,रित्विक मजूमदार, प्रत्युषी जैन ,रूपिका जैन ,श्रीजोयपाल , युवराज साहा, ग्रंथ जैन, रमित जैन, सूरोनॉय दास, विवान दे, आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, अथर्व राज, आदित्य कुमार पलचीन जैन एवं सार्थक कुमार शामिल थे। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ,सहायक सचिव रोहन कुमार ,अभिभावक श्रीमती देबजानी दे, श्रीमती स्वीटी सरकार एवं अन्य मौजूद थे।






[the_ad id="71031"]

जिला शतरंज संघ द्वारा निःशुल्क  प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन 

error: Content is protected !!