चोरी की घटनाओं में विराम लगने की जताई जा रही है उम्मीद
किशनगंज /सागर चन्द्रा
छिनतई व डिक्की से रुपए चोरी करने मामले में गिरफ्तार बंगाल के जलपाईगुड़ी फाटापुकुर निवासी सचिन ग्वाला से आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इसके साथ ही आरोपी ने अपने गिरोह के सदस्यों के नामों का खुलासा भी किया है। जिसके आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
सचिन की गिरफ्तारी के बाद शहर में लगातार घटित हो रही छिनतई और डिक्की तोड़ने की घटनाओं पर विराम लग गया है। बताते चलें कि गत बुधवार को शहर के घासपट्टी मस्जिद के समीप स्थित होटल में खाना खा रहे हालामाला पैक्स अध्यक्ष शौकत अली के बाइक की डिक्की तोड़कर सचिन ने दो लाख रुपये चोरी करने की चेष्टा की थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।



