किशनगंज /सागर चन्द्रा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गस्त कर रहे रेलवे पुलिस के जवानों ने एक युवक को साईकिल चोरी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के निकट घटित घटना के बाद ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भातडाला गांव निवासी मोनू राय को थाना लाया गया। जहां आवश्यक पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद रेल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पूर्व भी रेल पुलिस ने कई बार उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाल के दिनों में जमानत पर रिहा होने के बाद वह फिर से आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन सतर्क रेल पुलिस की नजरों से वह बच ना सका।




Post Views: 164