उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर बहादुरगंज अस्पताल चौक के निकट छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक धंधेबाज को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान बिरनियां गांव निवासी रिंकू कुमार सिन्हा के पास से तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम को अंदेशा है कि रिंकू शराब की होम डिलीवरी करने का काम करता है।

बहरहाल गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल