टेढ़ागाछ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे से दुकानों को हटाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे सीमा विकास सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से गुमटी लगाकर जीविका चला रहे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार संयुक्त रुप से सीओ अजय चौधरी एवं मजिस्ट्रेट राजस्व अधिकारी नजरूल हक व थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने त्वरित कर्रवाई करते हुए सड़क किनारे से गुमटी व दुकानों को हटवाना शुरू कर दिया है।




उन्होंने बताया बंद पड़े दुकानों को हटाया जा रहा है।।ऐसे सभी दुकानों को हटाया जायेगा, जिन्होने सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है।
बताते चलें कि सीओ आवास के सटे व सीमा सड़क एवं थाना परिसर के सामने दुकानदारों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस करने के बावजूद भी दुकान को नहीं हटाया गया था। सीओ अजय चौधरी ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण किए हुए लगभग 30 दुकानदारों को हटाया गया है। आगे भी अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाए जायेंगे।




टेढ़ागाछ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क किनारे से दुकानों को हटाया गया