कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे),:
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश पर जिले के 37 पंचायतों में अधिकारियों ने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया।योजनाओं की जांच रिपोर्ट राज्य स्तर पर भी भेजी जाएगी। गौरतलब हो कि जिले के 37 पंचायतों में हुई विशेष जांच की रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध करानी होगी। मुख्य सचिव बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने पदाधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिले के चिन्हित पंचायतों में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना,स्कूल, आवासीय विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पेंशन योजनाएं, जन वितरण प्रणाली की दुकान,अधिप्राप्ति केंद्र, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना,पंचायत सरकार भवन, भू राजस्व आदि स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। इस मामले में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आवंटित पंचायतों में उपरोक्त वर्णित योजनाओं की जांच निर्धारित तिथियों को करते हुए प्रतिवेदन 22 अप्रैल को 5 बजे तक जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराएंगे।जांच में भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता के अलावा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचला अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।