स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर आरजेडी विधायक ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जेवरी पंचायत के करारी गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ मेले का उद्घाटन रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा फिता काटकर किया गया। मेले में जेवरी पंचायत तथा अन्य पंचायत के गांव से आये हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई।






मेले में सिविल सर्जन कैमूर मीना कुमारी , चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गावती शांति कुमार मांझी सहित दुर्गावती में नियुक्त हर विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में रक्तचाप, पैथोलॉजी जाच कुष्ठ निवारण, कोविड-19 टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी स्क्रीनिंग, कुपोषण समान चिकित्सा, दांत इत्यादि सहित कई तरह के पंडाल में काउंटर लगे हुए थे ।जहां लगे काउंटर से संबंधित रोगी अपने रोग के विषय में सलाह और दवाइयां लेते देखे गए। स्वास्थ्य मेला सुबह 9:00 बजे से ही लग गया था ।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहले से ही लगे हुए थे ।यह मेला देर शाम तक चलता रहा और बारी बारी से आने वाले रोगियों की देखभाल और दवाइयों का वितरण होता रहा।











स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर आरजेडी विधायक ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!