बाबाजी कुटिया में आयोजित महा अष्टयाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कीर्तन मंडली द्वारा दिखाया जा रहा है अलग-अलग रासलीला,कई दशक से होता है महा अष्टयाम

रविवार को होगा समापन, खिचड़ी का होगा भंडारा

अररिया /अरुण कुमार

 शहर के बाबाजी कुटिया हनुमान मंदिर में चल रहे अष्टयाम संकीर्तन से पूरे अररिया शहर का वातावरण भक्तिमय है. यह आयोजन आगामी रविवार तक चलता रहेगा.रविवार को हवन के बाद अष्टयाम का समापन होगी. अष्टयाम शुरू होने से पूर्व दो दिनों तक कई विद्वानों ने मिल कर रामचरित मानस का पाठ किया व मानस पाठ के बाद से रामधुन संकीर्तन अनवरत जारी है.

शाम के समय अवर्णनीय हो जाती है स्थल की शोभा

अष्टयाम संकीर्तन के कारण बाबाजी कुटिया में संध्या काल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है व पूरे शहर के लोग भक्ति के सागर में डूब जाते हैं.इस मे खास बात यह है की कीर्तन मंडली द्वारा देश भक्ति क्षांकी भी दिखाया जा रहा है. जब हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे हनुमान मंदिर के पावन स्थल पर पहुंचकर रामधुन की रंग में रंग जाते है इससे कुटिया की शोभा अवर्णनीय हो जाती है. भक्तों के आने का सिलसिला लगभग आधी रात तक चलता रहता है. इसके बाद लोग वापस घरों को लौट जाते हैं,

लेकिन रामनाम की अखंड धुन गूंजती ही रहती है.सुबह से फिर भक्तों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. मां खड्गेश्वरी काली के साधक  साधक नानु बाबा ने बताया कि इस कुटिया मे कोई दशक से हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का लगातार आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष होने वाले इस अष्टयाम में जिले के कई प्रखंडों से कीर्तन मंडली शामिल होती है. कई कीर्तन मंडली अपने साथ छोटे छोटे बच्चों को भी लेकर आते है और उनका मनमोहक नृत्य माहौल को आकर्षक व भक्तिमय बना देता है.

खासकर संध्या काल कीर्तन मंडली में शामिल विभिन्न देवी देवताओं, भूत पिचाश व पवनसुत के वेश में बाल नर्तकों की गतिविधि अष्टयाम में चार चांद लगा देती है. उनके नृत्य पर श्रोता व दर्शक भाव विभोर होकर झूम उठते हैं.बाबा ने बताया कि अष्टयाम से वातावरण में शुद्धि के साथ लोगों में आस्था का भाव पैदा होता है. जब किसी मनुष्य में आस्था का भाव पैदा होगा तो उसका मार्ग भी सही दिशा में होगा. सही मार्ग पर चलने वाले मनुष्य हमेशा स्वंय के साथ समाज को भी आगे की ओर ले जाता है.इस महाअष्याम में भक्तों का काफी सहयोग रहता है.
















बाबाजी कुटिया में आयोजित महा अष्टयाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

error: Content is protected !!