एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के द्वारा आज फॉरबिसगंज थाना के समीप एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें  बिहार स्टेट चीफ ऑफ टीएमएए-एस के ए आई एवं सह सचिव -अररिया जिला कराटे एसोसिएशन रेन्शी अंसारी के नेतृत्व में कुल 100 बच्चों ने कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में भाग लिया तथा उत्तम प्रदर्शन कर बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल किया है ।






आयोजित परीक्षा में राहुल कुमार मंडल, नूर हुसैन, दिव्या,साहिल, राज,जेम्स ठाकुर, वरेनियम,कहकशां प्रवीण, कृतिका भौमिक, मिरदुला सिंह, बर्षा रमन,वैष्णवी केशरी, निधि कुमारी ,आकृति झा, दृष्टि, तपश्या, रिशु, जानवी, निशांत, आर्यन,खुशी सरकार रुद्रानशी, प्रिंशी, सृष्टि, सावन, नेहा, कृष, पियुष, जिया, आकाश, हिमांशु,दीपक,  श्रद्धा, पुष्पा, समी,अर्पिता, श्रीजा, सुनील, कैलाश, अन्वेषा,आराधिया, अमन, वरेनियम उर्फ ब्रूस ली  ने मुख्य रूप से भाग लिया ।

वहीँ परीक्षक के रूप में ब्लैक बेल्ट होल्डर  सेंसेई मेराज ,सेंसेई रामदेव लोहाड़ा,  के द्वारा  सभी बच्चोँ को  शारीरिक व मानसिक मजबूती को जाँचते हुए करीब 6 घंटा के  तपती धूपों में सभी बच्चों ने अपने कठिन परिश्रम व  मसक्कत करते हुए अपने अपने परीक्षा के पाठ्यक्रम को सालता पूर्वक दिखाया जिसके कारण उनलोगों को अगले बेल्ट में प्रोमोशन दिया गया |वहीँ खेल प्रेमी, कराटे के भारत शाखा के संचालक ,हानशी टाइगर, नसीम खान,अनुमंडल पदाधिकारी  सुरेन्द्र कुमार अलबेला , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह,
तमाल सेन, खुर्शीद खान, कविता खान, राशिद जुनैद, अनिल अग्रवाल, अभिषेक कुमार मंडल, बाशु विश्वास,, टाइगर फिरोज, इमरान अंसारी, राजू ठाकुर रचना झा , समीर कुमार, दिवाकर चौरसिया, बंशी कुमार, प्रीति कुमारी, सुजीत कुमार,शिवशंकर कुमार,इत्यादी ने सभी कराटे खिलाड़ियों को भविष्य में कराटे खेलों के द्वारा आगे बढ़ने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।











एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!