किशनगंज /इरफान
शीतलपुर पंचायत के मिर्चानी बस्ती पंचायत भवन के निकट में कोचाधामन के पुर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने आधार आनलाइन डेमोग्राफिक सेंटर का उद्घाटन किया.सीएससी सेंटर संचालक कुर्बान अली ने बताया कि आधार सेवा सेण्टर पर पूर्व में बने आधार कार्ड के शुद्धिकरण का कार्य किया जायेगा। इस सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों को इस काम के लिए कही बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि सेंटर पर आधार सुधार के साथ-साथ अन्य तमाम सीएससी की सेवाए दी जाएंगी।इस मौके पर पनासी पंचायत के मुखिया राॅकी , उदगाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजा बाबू, छात्र राजद जावेद आजमी, पंचायत समिति ईम्तियाज आलम, मास्टर सऊद साहब, वार्ड मिम्बर सीमाम और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पोठिया क्षेत्र के समाजसेवी अली मुर्तजा भी मौजूद रहे।




Post Views: 145