किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
राष्ट्रीय जनता दल के 24वे स्थापना दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर
रविवार के दिन बहादुरगंज हॉस्पिटल चौक से मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के रास्ते एलआरपी चौक तक राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली।साइकिल रैली के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने लगातार पेट्रोल एवम डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सरकार के विरुद्ध जमकर रोष प्रकट किया।
वहीं राजद के नगर अध्यक्ष इफ्तेखार आलम ने कहा कि जबतक पेट्रोल एवम डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी,तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।बढ़ती महंगाई से आमलोगों से लेकर कारोबारी तक परेशान हैं।वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोएब इसरत ने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार आयी है तभी से पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर हो रहा है।देश में ऐसा पहली बार हुआ कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है।

वह तब जब अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बरती हुई है।
साइकिल रैली के दौरान मुख्य रूप से राजद के जिला उपाध्यक्ष सरफराज अकरम,जिला मीडिया प्रभारी कामरान मौजज्म, युवा नेता सद्दाम हुसैन, कार्यकर्ता सरवर नूरी,सज्जाद हुसैन,सोहराब आलम,तौसीफ आलम सहित दर्जनों की तादाद में लोग शामिल हुए।