सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर की डिक्की से बदमाशों ने साढ़े छह लाख रुपये उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

शहर के डेमार्केट चौक स्थित सुधा काउंटर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने सुधा डिस्ट्रीब्यूटर के बाइक की डिक्की से साढ़े छह लाख रुपये भरा बैग चोरी कर लिया। उस बैग में बैंक चेक बुक सहित अन्य जरूरी कागजात भरे पड़े थें। सोमवार शाम घटित घटना के बाद पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर सीतामढ़ी परतापुर निवासी अरविंद कुमार ने टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे सहित उपस्थित लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की पहचान कर रही है।






वहीं पीड़ित ने बताया कि वे काउंटर के कलेक्शन का रुपया 6 लाख 50 हजार पश्चिम पाली स्थित एसबीआई के शाखा में जमा करने गए थे। लेकिन बैंक का लिंक फेल होने के कारण उन्हें वापस लौट जाना पड़ा। डेमार्केट सुधा काउंटर के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वे काउंटर पर चले गए। कुछ ही देर बाद जब पीड़ित की नजर बाइक की डिक्की पर पड़ी तो देखा कि दो बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर रुपये लेकर फरार हो रहे थे।

यह देख उनके होश उड़ गए। जब तक वे कुछ समझ पाते बदमाश रुपये लेकर डुमरिया ओवरब्रिज होते हुए फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय लोगों की मदद से बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन तबतक देर हो गई थी। घटना के बाद शहर से सटे बंगाल सीमा में चेकिंग के साथ शहर में भी गश्ती बढ़ा दी गई है। टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि शहर में लगातार घटित हो रही छिनतई की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया था। घटना से कुछ ही देर पूर्व तक घटनास्थल के निकट पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। लेकिन पुलिस के हटते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी।






सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर की डिक्की से बदमाशों ने साढ़े छह लाख रुपये उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस