छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शहर में चला चेकिंग अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में लगातार घटित हो रही छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार को शहर में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। बस स्टैंड, न्यायालय के निकट, गांधी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर चलाये गये चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू भी दलबल के साथ मौजूद थे।






अभियान के दौरान लगभग एक दर्जन बाइक को जब्त कर थाना लाया गया।बाइक चालकों से कागजात के साथ बाइक की डिक्की की भी जांच की गई। पुलिस विशेष रूप से पल्सर बाइक सवार पर नजर रख रही थी। जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस बाइक चालकों से कड़ाई से पूछताछ भी कर रही थी। हाल के दिनों में शहर में घटित छिनतई की घटनाओं में बदमाशों के द्वारा पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया गया था। इधर पुलिस के द्वारा बाइक जब्त करते ही छुटभैये नेता भी सक्रिय हो गए। लेकिन पुलिस के समक्ष उनकी एक ना चली।






छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शहर में चला चेकिंग अभियान