किशनगंज :डीएम एव एसपी ने मद्य निषेध चेकपोस्ट का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

सोमवार  को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी इनामुल हक मेंगनु सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रामपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया । निरिक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर कार्यरत सभी उत्पाद कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के काम-काज का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनका कार्य संतोषजनक पाया गया। संयुक्त जॉच दल के द्वारा उक्त चेकपोस्ट में संधारित सभी पंजियों का भी निरीक्षण किया गया।




 साथ ही चेकपोस्ट के बगल में अवस्थित भूमि के संबंध में जॉच करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया।वही  किशनगंज स्थित मध निषेध कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया,साथ ही उक्त भवन रखे गये जप्त वाहनों का निरीक्षण किया गया। जॉच टीम के द्वारा अधीक्षक,मद्य निषेध कार्यालय में मिट्टी भराई के कार्य को पूरा करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का करने का भी निर्देश दिया गया।






किशनगंज :डीएम एव एसपी ने मद्य निषेध चेकपोस्ट का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश