थानाक्षेत्र के रसिया पंचायत स्थित बेलबाड़ी मोड़ चौक की घटना
किशनगंज/ रणविजय
पौआखाली थानाक्षेत्र के रसिया पंचायत अन्तर्गत बेलबाड़ी मोड़ चौक पर स्थित दो किराना गल्ला दुकानों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार की सुबह पीड़ित दुकानदारों द्वारा जब दुकान खोलने अपनी दुकान पहुंचे तब दुकान के अंदर दाखिल होते ही वे हतप्रभ रह गए। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि अंदर में ऊपर लगे टीन का एक हिस्सा अपने स्थान से हटाया हुआ था।साथ ही कलमदान से रुपयों की चोरी उपरांत कलमदान का दराज भी चोरों ने छत के ऊपर ही छोड़ दिया था।
पीड़ित दुकानदार मो0 ईस्माइल एवम मो0 अजहरुद्दीन ने इस सम्बंध में बताया कि दुकानों का ऊपरी टीन खिसका हुआ था,जिसके सहारे चोर अंदर घुसे तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान से अंदर रखा काफी सामान तथा दुकान के कलमदान में रखे नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।दुकानदारों ने बताया कि फिलहाल वे चोरी गए सामानों का आकलन कर रहे हैं।अंदेशा जताया जा रहा है कि सम्भवतः रविवार की देर रात अथवा मध्य रात्रि के बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया होगा।वहीं इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भी भय का माहौल व्याप्त है।



