युवक की संदेहास्पद मौत,लीची के पेड़ में लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के पुराना खगड़ा वार्ड नंबर 20 स्थित लीची बगान के एक पेड़ से युवक का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिला। युवक का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पेड़ की ऊंचाई पर लटक रहा था। शनिवार सुबह लीची बगान गये एक बच्चे की नजर सर्वप्रथम शव पर पड़ी। बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आननफानन में रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक युवक की पहचान पुराना खगड़ा निवासी मो.तालीम पिता मो.कलीम के रूप में की। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।






जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक के मामा शहाबुद्दीन ने बताया कि तालीम ने कदमरसूल मेला में मिठाई की दुकान खोली थी। शुक्रवार देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि वह दुकान पर ही सो गया है। लेकिन शनिवार सुबह उसके मौत की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि तालीम का प्रेम संबंध बंगाल की किसी लड़की के साथ चल रहा था। वह अक्सर लड़की के साथ फोन पर बातें भी करता था। विगत कुछ दिनों से वह काफी तनावग्रस्त भी दिख रहा था। परिजनों ने उससे पूछताछ भी की थी। लेकिन उसने राज उजागर नहीं किया था। बहरहाल पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस को अनुसंधान की दिशा मिल सकेगी।











[the_ad id="71031"]

युवक की संदेहास्पद मौत,लीची के पेड़ में लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!