किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज पांजीपाड़ा रेल खंड पर फरिंगगोड़ा के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान तेजरफ्तार ट्रेन की ठोकर से मृत युवक की पहचान कर ली गई है। गुरुवार को शहर के विभिन्न समाचार माध्यमों में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद परिजनों ने मृतक की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ा बखारी गांव निवासी 20 वर्षीय सुजीत कुमार कर्मकार पिता ज्योतिष लाल कर्मकार के रूप में की।
परिजन रोते बिलखते हुये सदर अस्पताल पहुंचे। जहां सुरक्षित रखे शव को देखकर उनके सब्र का बांध टूट गया और वे दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के कारूणिक क्रंदन को सुनकर पूरे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के भाई विष्णु लाल कर्मकार ने बताया कि सुजीत घर पर रहकर आभूषण निर्माण का कार्य करता था। बुधवार को आवश्यक सामान की खरीदारी करने की बात कह कर घर से निकला था।
लेकिन गुरुवार को हादसे में उसके मौत की जानकारी मिली। बहरहाल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताते चलें कि शहर के फरिंगगोड़ा के निकट मंगलवार शाम रेलवे किलोमीटर संख्या 84/5-6 के बीच लगभग 20 वर्षीय युवक का क्षतविक्षत शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया था।



