अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज में दो दिनों से गायब एक युवक का नाला में संदिग्ध हालत में शव मिला है।युवक की शिनाख्त गोढ़ीहारे चौक वार्ड संख्या 19 के रहने वाले ललन प्रसाद गुप्ता के पुत्र सुमित कुमार गुप्ता के रूप में की गई है और वह मार्केटिंग यार्ड स्थित सब्जी मंडी में मुंशी का काम करता था।
दो दिन पहले12 अप्रैल की रात्रि से ही युवक गायब था,जिसकी पल्सर मोटरसाइकिल लावारिश अवस्था मे घटनास्थल के पास से ही स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस की ओर से जब्त की गई थी।दो दिन पहले बाइक जब्त करने के क्रम में पुलिस द्वारा खोजबीन करने की बात कही जा रही है,लेकिन उस दिन किसी तरह का शव नहीं मिला था और आज सफाई के दौरान सफाईकर्मियों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी।
मामले को लेकर सुमित के भाई सुबोध गुप्ता द्वारा कल 13 अप्रैल को थाना में भाई के गायब होने को लेकर थाना में।लिखित आवेदन दिया गया था।सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु पुलिसबलों के साथ पहुंचकर शव को नाले से निकालकर मामले की जांच में जुट गई है।मृतक सुमित की दो दिन पहले कन्हैया साह से झगड़ा होने की बात कही जा रही है।