चोर ने पुलिस अधिकारी को बनाया निशाना ,पीड़ित एएसआई ने मामला करवाया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोर ने एक पुलिस अधिकारी को निशाना बना कर खुली चुनौती पेश कर दिया है। ठाकुरगंज थाना में पदस्थापित पीड़ित एएसआई नथुनी ठाकुर मंगलवार को टाउन थाना में योगदान देने के लिए बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से किशनगंज आ रहे थे। ट्रेन में सफर करने के दौरान चोर ने बड़ी सफाई से एएसआई के बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में विभिन्न केस से संबंधित केस रिकॉर्ड, डायरी सहित अन्य दस्तावेज और कीमती सामान थे।






चोर ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब एएसआई गेट पर खड़े होकर किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के रूकने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच चोर ने मौका देखकर बैग उठा लिया और दूसरे गेट से उतरकर फरार हो गया। इधर चोरी की भनक मिलते ही एएसआई के होश उड़ गए। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का चप्पा चप्पा छान मारा। लेकिन चोर को ढ़ूंढ़ निकालने में विफल रहे। थक हार कर उन्होंने किशनगंज रेल थाना में घटना की शिकायत दर्ज करा दी। पीड़ित के लिखित शिकायत के बाद रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






चोर ने पुलिस अधिकारी को बनाया निशाना ,पीड़ित एएसआई ने मामला करवाया दर्ज

error: Content is protected !!