किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के अंबेडकर नगर भवन टाउन हॉल में गुरुवार को संविधान रचयिता एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा आज डीडीसी मनन राम के द्वारा लिया गया ।मालूम हो कि कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर सेवा समिति किशनगंज की ओर से किया जाएगा ।
समिति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू और विशिष्ट अतिथि में जिले के अपर समाहर्ता बृजेश कुमार एवं डीडीसी मनन राम और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम आदि शामिल होंगे ।
वही जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ अरविंद दास ,कार्यकारी अध्यक्ष दीपचंद रविदास ,सचिव शिवनाथ मलिक ,मीडिया प्रभारी शंभू कुमार रविदास ,सोहन पासवान, सुदामा पासवान, संजय पासवान, संजीत पासवान ,पंकज राम आदि जुटे हुए है।मीडिया प्रभारी शंभू रविदास ने बताया की कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है एव कार्यक्रम को लेकर सभी में उत्साह है साथ ही उन्होंने बताया की विचार गोष्ठी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया ।