कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने पर उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप आवास की स्वीकृति और प्रथम किस्त भुगतान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिन प्रखंडों में योजना में शिथिलता बरती जा रही है वहा प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में मौजूद सभी मनरेगा पीओ को उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों का आवास स्वीकृत कर प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है उनके मजदूरी का भी भुगतान समानांतर रूप से किया जाए। अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने की दिशा में कार्रवाई की जाए।