किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर आज किशनगंज संकुल संशाधन केंद्र में किशनगंज प्रखंड के उच्च,मध्य एवम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभी सरकारी विद्यालयों के एक एक शिक्षक को विगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।जिसके तहत बच्चों को खेल खेल के माध्यम से पढाना,अनुशाशन,देश प्रेम एवम अन्य कई प्रकार की जानकारी स्काउट/गाइड के जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने मौके पर मौजूद प्रशिक्षुओं को दी।

वहीं एक दिवसीय प्रशिक्षण के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज सुभाष गुप्ता एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पहुंचे।जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने मौके पर मौजूद सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि स्काउट/गाइड का प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में अति आवश्यक है।
स्काउट/गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही साथ बच्चों में देश प्रेम की भावना भी पनपती है।वहीं जिले के सभी प्रखंडों में इस एक दिवसीय विगनर्स कोर्स प्रशिक्षण को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात भी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से स्काउट/गाइड के जिला सचिव अबु रेहान, जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता,शिविर सहयोगी,निशान कुमार,प्रदीप कुमार एवम किशनगंज प्रखंड अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक मौजूद रहे।



