किशनगंज /सागर चन्द्रा
अपनी शादी में मौज मस्ती करने के लिए तस्करी कर शराब ले जाना दो युवतियों को काफी महंगा पड़ा। शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर ब्लॉक चौक के निकट वाहन चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 18 बोतल शराब के साथ दोनों युवती सहित वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। जब्त 13 लीटर शराब स्कार्पियो वाहन संख्या बीआर 11 पीसी 3311 के सीट के नीचे छिपाकर किशनगंज के रास्ते दरभंगा ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग की पैनी नजर से बच ना सका।
खगड़िया बेलदौर निवासी सोनी देवी और गांधी नगर दरभंगा निवासी रौशनी प्रवीण के साथ साथ लालगंज मरंगा, पुर्णिया निवासी वाहन चालक खगेन्द्र दास के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार आगामी 17 अप्रैल को रौशनी प्रवीण की शादी होने वाली थी। रौटा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौटने के दौरान युवतियों ने शादी में मौज मस्ती करने के उद्देश्य से बंगाल के रामपुर में शराब की बोतलें खरीद ली थी। लेकिन उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ते ही उनकी सारी खुशियां काफूर हो गई। छोटी सी गलती ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।


