अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केसरी मंचन केसरी ने एमएलसी चुनाव में 24 सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत का दावा किया हैं.उन्होंने कहा कि एमएलसी पद पर बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल की जीत सुनिश्चित है। दिलीप जायसवाल को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि सभी समुदाय के लोगों ने मतदान किया हैं. उनकी जीत सुनिश्चित हैं.
एमएलसी चुनाव को लेकर आज सुबह से ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विद्यासागर केसरी के नेतृत्व में कैंपेनिंग करते नजर आए. उन्होंने कहा एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की बड़ी संख्या में जीत सुनिश्चित है.इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, विपिन मेहता, विधायक प्रतिनिधि व मुखिया उदयानंन्द मंडल, अंशु कनौजिया अमित सिंह, अमित निराला आदि मौजूद थें.