किशनगंज :नवनिर्मित सुरक्षित स्थान का प्रभारी डिस्ट्रिक जज एवं डीएम ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत कुमार सिंह एवं माननीय जिला पदाधिकारी श्री डॉ0 आदित्य प्रकाश के द्वारा खगड़ा जुलजुली में श्रम विभाग के कार्यालय के निकट समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नवनिर्मित सुरक्षित स्थान का विधिवत उदघाटन शिलापट का अनावरण करके एवं फीता काटकर किया गया।

सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिला न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी एवं एसीजेएम का स्वागत किया गया।प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत कुमार सिंह ने कहा की सरकार की यह सराहनीय पहल है और बिहार में अभी तक चार सुरक्षित स्थान बनाए गए है ।उन्होंने कहा की भवन भी अच्छा बना है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस नवनिर्मित सुरक्षित स्थान में 50 से अधिक शय्या की व्यवस्था की गई है।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार रवि शंकर तिवारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने जानकारी दी की इसमें 16 से 21 वर्ष के आयुवर्ग के विधि विवादित किशोरों को आवासित करवाया जाएगा। उनके भोजन, आवासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षण, प्रशिक्षण की व्यवस्था है। प्रभारी अधीक्षक, परामर्शदाता, गृह पिता, पारामेडिकल स्टाफ, रसोइया, हेल्पर आदि कार्यरत हैं।

इस भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन आंतरिक गार्ड एवं आठ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा अल्प समय में इसमें किशोरों को आवासित करवा दिया जाएगा।
इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूरे गृह का निरीक्षण किया गया और सभी सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।


इस दौरान किशोर न्याय परिषद के सदस्यगण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती कविप्रिया,सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग मिन्हाज़ुद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक (मु0)-सह- विशेष किशोर पुलिस इकाई श्री अजीत प्रताप सिंह, किशनगंज, श्रम अधीक्षक श्री वीरेंद्र महतो, किशनगंज, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री आफाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।














किशनगंज :नवनिर्मित सुरक्षित स्थान का प्रभारी डिस्ट्रिक जज एवं डीएम ने किया उद्घाटन