किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिम पाली में समाज के लोगों ने दहेज मुक्त व नशा मुक्त विवाह की अनूठी पहल की है। इसके तहत दोनो परिवारों की मर्जी से सामुहिक विवाह करवाया जा रहा है। इसका बीड़ा कबिर पंथी से जुड़े मनिंदर धर्माथ ट्रस्ट के द्वारा उठाया गया। उक्त ट्रस्ट के द्वारा पश्चिम पाली में दहेज मुक्त व नशा मुक्त विवाह करवाया गया। जिसमे शनि दास व निकेता दास के परिवार वाले की सहमती से दोनो का सामुहिक विवाह संपन्न करवाया गया।

इसके बाद अन्य जोड़ो का विवाह करवया जायेगा। इसमें ट्रस्ट के लोगों में वार्ड संख्या 3 के पार्षद देवेन यादव, जोगेश्वर राय, दीपक सिंह, झप्पू सिंह व कोर्डिनेटर महेश भगत के द्वारा दहेज मुक्त व नशा मुक्त विवाह की पहल की गई है। इतना ही नहीं विवाह भी सादगी के साथ संपन्न करवायी जाती है। इसमें ज्यादा तामझाम भी नहीं की जाती है। इसमें सबसे खाश बात यह होती है की जिन परिवारों के बीच विवाह संपन्न होता है। उसमें परिवार का कोई सदस्य नशे का आदि नहीं होता है।
साथ ही साथ वे शुद्ध शाकाहारी होते हैं। इसके लिए पहले से ही दुल्हा व दुल्हन के परिवार वालों से बातचीत की जाती है।इसके बाद ही समाज के लोगों के सहयोग से विवाह होता है। पार्षद देवेन यादव ने कहा कि दहेज मुक्त व नशा मुक्त विवाह के लिए समाज के लोगों साथ मिलकर एक पहल की गई है। ताकी समाज को दहेज मुक्त बनाया जा सके और आने वाली पीढ़ियो को भी एक संदेश दिया जा सके।
Post Views: 145