किशनगंज :अभिभावक बच्चों के टीकाकरण को दें प्राथमिकता : जिलाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में विशेष अभियान आयोजित कर 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण होगा



-जिले में निर्धारित आयु वर्ग के 95.5 हजार बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य


-निर्धारित आयु वर्ग के 13 हजार बच्चों को लगायी जा चुकी है टीका की पहली डोज

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिलहाल टल गया है। जिले में फिलहाल संक्रमण के कोई मामले नहीं हैं। मार्च महीने में संक्रमण के महज तीन मामले ही मिले हैं। बावजूद इसके भविष्य में संक्रमण से जुड़ी किसी भी तरह की संभावनाओं को नकारने के लिये वंचितों के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। इसी माह 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ है। लेकिन पर्व त्यौहार सहित अन्य कारणों से यह अभियान अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है। जिले में निर्धारित आयु वर्ग के 95 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 13939 बच्चों ने ही टीका की पहली डोज ली है। लिहाजा विभाग विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण में तेजी लाने के प्रयास में जुट गया है।

अभिभावक बच्चों के टीकाकरण को दें प्राथमिकता : जिलाधिकारी


जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूर्व में संचालित अभियान से प्राप्त अनुभवों के आधार पर आगामी अभियान की सफलता को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये जिले के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालयों की सूची तैयार कर शतप्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया है । जिले के सभी प्रखंड के संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम व आयोजित कैंप का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी अभिभावकों को बच्चों के टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। जिले के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अपने बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना विभागीय प्राथमिकताओं में शुमार है। अभियान के क्रम में ड्यू लिस्ट के आधार पर लाभुक को दूसरे डोज का टीकाकरण व 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका भी लगाया जायेगा।






जिले में अब तब 18.55 लाख लोगों को किया गया टीकाकृत

जिले में अबतक कुल 18 लाख 55 हज़ार से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमे 12 वर्ष के ऊपर 10 लाख 39 हज़ार 409 लोगों को प्रथम, 08 लाख 4 हज़ार 208 लोगो को दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया है। वही 12 हज़ार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज का टीकाकृत किया गया है।

टीकाकरण अभियान में लाई जाएगी तेज़ी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 12 से 14 आयु वर्ग वाले कुल 95 हज़ार 566 बच्चों को लक्षित किया गया है। 16 मार्च से शुरू इस अभियान में अब तक 13939 हज़ार से अधिक बच्चो को टीकाकरण किया जा चुका है। हलांकि सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के बाद हुई छुट्टी के कारण इस अभियान की गति थोड़ी धीमी दिखाई दे रही है। जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि ज़िले में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज के साथ साथ दूसरे डोज का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में तेज़ी लाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टिकाकर का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।











किशनगंज :अभिभावक बच्चों के टीकाकरण को दें प्राथमिकता : जिलाधिकारी