बिहार /डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है ,बता दे कि सीएम नीतीश कुमार आज बख्तियारपुर पहुंचे। जहां स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी बीच उनकी सुरक्षा में सेंध मारी हुई और एक युवक सुरक्षा घेरे को चीरते हुए उन तक पहुंच गया और पीछे से हमला कर दिया।
मुख्यमंत्री के पीठ पर युवक ने मक्के से वार कर दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए मुख्यमंत्री भी असहज हो गए। हालाँकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और युवक को दबोच लिया गया । वही इस हमले का वीडियो वायरल हो गया ।बता दे की तत्काल हमला करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है की उसने सीएम पर क्यों हमला किया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है। उसके मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान अबू मोहम्मदपुर गाँव निवासी छोटू के रूप में हुई है और वो डीजे संचालक बताया जा रहा है।सीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कई नेताओं ने उनके सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है । संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री के ऊपर किए गए हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है । सरकार के किसी फैसले पर असहमति हो सकती है परंतु इस तरह हमला करने को कही से उचित नहीं ठहराया जा सकता ।
Post Views: 140