राज्य अंडर – 12 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु आयुष आरा रवाना,लोगो ने दी शुभकामनाएं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भोजपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मैना सुंदर धर्मशाला, आरा में आज से आयोजित की जा रही तीन- दिवसीय राज्य-स्तरीय अंडर 12 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले के खिलाड़ी तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आयुष कुमार शुक्रवार की देर शाम अपने अभिभावक के साथ गंतव्य की ओर रवाना हुए।

खिलाड़ी को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के निजी कोच कमल कर्मकार ने सूचित किया कि आयुष डुमरिया निवासी सरकारी शिक्षक शिव कुमार सिंह व श्रीमती अंजू सिंह के पुत्र हैं एवं इस खेल में गहरी पैठ रखते हैं।






इनसे उम्मीद की जाती है कि ये इस राज्य- स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियों को जिले की ओर से कड़ी चुनौती प्रस्तुत करने में सक्षम रहेंगे।इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु बाल मंदिर के निदेशक त्रिलोक चंद्र जैन, प्रशासक अजय बैद, प्राचार्य अंकिता जैन के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, मनीष जालान ,शिफा सैयद हाफिज ,डॉ एम आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे ,मनोज गट्टानी ,सुनील कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार जैन ,डॉक्टर एमएम हैदर, अंकित अग्रवाल ,विनीत अग्रवाल ,दीप कुमार ,रवि राय, श्रवण कुमार सिंघल ,आलोक कुमार, डॉ शेखर जालान ,श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, डॉक्टर नवाज हसन ,मनीष कासलीवाल, श्रीमती अमृता साव एवं अन्य लोगों ने खिलाड़ी आयुष को शुभकामनाएं दी हैं।











राज्य अंडर – 12 शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु आयुष आरा रवाना,लोगो ने दी शुभकामनाएं