किशनगंज :रेलवे स्टेशन से संदिग्ध युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बरत रही रेल थाना पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान बंगाल के मालदा कलियाचक निवासी ऐजाज आलम पिता बारिक के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार दलबल के साथ शुक्रवार देर रात प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे थे।






इसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। थानाध्यक्ष के द्वारा आवाज लगाते ही वह फरार हो गया। जिससे पुलिस का शक गहरा गया। जवानों ने दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस को अंदेशा है कि संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन परिसर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। नतीजतन रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।











किशनगंज :रेलवे स्टेशन से संदिग्ध युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!