कैमूर की हॉकी प्लेयर अंकिता का चयन नेशनल हॉकी टीम में हुआ,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)

लगातार छठवीं बार नेशनल हॉकी टीम में अंकिता कुमारी का चयन जूनियर नेशनल हॉकी टीम में हुआ है। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 22 मार्च से 3 अप्रैल तक 12वी हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के 18 सदस्य बिहार टीम में कैमूर की अंकिता कुमारी का चयन किया गया है भभुआ वार्ड नंबर 15 के हीरालाल चौधरी माता लीला देवी की पुत्री अंकिता कुमारी का चयन नेशनल टीम में डिफेंडर के रूप में किया गया है हॉकी बिहार द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता 13 मार्च को खगड़िया में ओपन ट्रायल मैच के अंतर्गत चयन हुआ था ।






अंकिता वर्तमान में एकलव्य की प्रशिक्षण केंद्र पटना में रहती हैं अंकिता का लगातार छठवीं नेशनल हॉकी मैच होगा अंकिता के अलावा उनके बड़े भाई हॉकी के सीनियर नेशनल खिलाड़ी हैं अजीत कुमार एवं संजीत कुमार नेशनल टीम में चयन होने पर कैमूर जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह हॉकी कोच ओम प्रकाश कुमार महावीर सिंह अवधेश कुमार कबीर अली बिरजू पटेल दिलीप सिंह रमेश निषाद अधिवक्ता तुलसी प्रसाद सिंह अखिलेश सिंह रिंकू अंसारी राम प्रसाद सिंह इत्यादि ने चयन होने पर शुभकामनाएं दीया बिहार टीम का पहला मैच 25 मार्च को मिजोरम के साथ दूसरा मैच 27 मार्च को उत्तर प्रदेश के साथ एवं तीसरा मैच 29 मार्च को राजस्थान के साथ खेला जाएगा।











[the_ad id="71031"]

कैमूर की हॉकी प्लेयर अंकिता का चयन नेशनल हॉकी टीम में हुआ,लोगो ने दी बधाई

error: Content is protected !!