किशनगंज /सागर चन्द्रा
धरमगंज स्थित सीएसपी में कथित लूट मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर मामले का खुलासा करने में जुट गई है। घटनास्थल के निकट से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान की जा रही है। जांच में पुलिस टेक्निकल सेल का भी सहारा ले रही है। हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पुलिस को मामले से संबंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाऐगा।
इधर सदर अस्पताल में इलाजरत सीएसपी संचालक की मंगलवार रात इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि अन्य दो घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताते चलें कि मंगलवार दोपहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर के धरमगंज स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर लूट की कोशिश की। लेकिन इस दौरान संचालक नासिर आलम के द्वारा पुरजोर विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। नासिर के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज को सुनकर जब महिला अख्तरी बेगम अपने घर से बाहर निकली तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी।
जबकि बदमाशों का विरोध कर रहे मोफीज आलम के सिर पर पिस्टल की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोग जुटने लगे। लोगों ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो वह अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। लेकिन मझिया रोड होकर आ रहे एक दंपत्ति को हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली और बंगाल की दिशा में फरार हो गया।
Post Views: 144